नीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण
बीजेपी ने की थी आयोग से शिकायत
भोपाल में 29 अप्रैल को सिद्धू की ओर से दिए गए बयान की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने आयोग से की थी। आयोग ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट और भाषण का मूल कॉपी मांगी थी। जांच के बाद आयोग ने सिद्धू को नोटिस जारी किया है। तय समय के अंदर जवाब नहीं देने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है।
पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी नीलांजन रॉय यौन शोषण का आरोप, तुरंत गिरफ्तारी के आदेश
PM मोदी पर कई बार दे चुके विवादित बयान
अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार नोटिस जारी हो चुका है। एक मई को ही चुनाव आयोग ने सिद्धू को पीएम मोदी पर ही दिए गए बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनपर अहमदाबाद में एक रैली प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहने का आरोप लगा था। इसके अलावा बिहार के कटिहार में भी पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान देने के लिए चुनाव आयोग नोटिस भेज चुका है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..