पटना साहिब से पर्चा भरने के बाद बोले शत्रुघ्न सिन्हा- बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जब बाबुल बाराबनी क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर तैनात सुरक्षाबलों और ( Election Commission ) अधिकारियों की मना करने के बाद भी घूसने की कोशिश कर रहे थे। सुप्रियो ने मीडिया से कहा, ‘वे मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह से वे मुझे रोक नहीं पाएंगे। मैं यह सुनिश्चित करने गया था कि बीजेपी के एजेंट को अंदर प्रवेश की अनुमति है या नहीं। उन लोगों ने मेरी कार पर हमला किया और खुद यह भी कह रहे हैं कि मैं गुंडागंर्दी का सहारा ले रहा हूं। यह मुझे एक जगह पर बांधने के लिए ऐसा किया गया, लेकिन मैं आगे बढ़ूंगा।’ इसी दौरान किसी ने उनकी कार के पिछले शीशे पर हमला कर उसे चकनाचूर कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, ‘आधार नंबर से जोड़े जाएं सोशल मीडिया अकाउंट’
आसनसोल में सुप्रियो Vs मुनमुन
यह हमला तब हुआ जब लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। आसनसोल संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की उम्मीदवार अभिनेत्री मुनमुन सेन ( Moon Moon Sen ) से है। वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाबुल सुप्रियो और उनके आदमियों ने उनसे हाथापाई की। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस सम्बंध में विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..