समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को ससमय शत प्रतिशत पूरा करें। जिन विभागों के निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं वह समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा करें। जिससे जिले की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा के दौरान धन देने के बावजूद आवासों के न बनने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को समय से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। वहीं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सभी सड़क बरसात से पूर्व गड्ढा मुक्त न करने पर नराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को नवीन शिक्षासत्र में समय से बच्चों को यूनीफार्म देने के लिए तैयारियां पूरी करने को कहा है। इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को स्कूल खुलने से पहले बच्चों की नाप कराने व रेडीमेड यूनीफार्म कदापि न लेने को कहा।
साथ ही डीपीओ से सामंजस बनाकर वंचित बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया है। जिला पंचायतराज अधिकारी को शत प्रतिशत शौंचालय का निर्माण कराने, उसका प्रयोग कराने, कृषि अधिकारी से बिना ई पास मशीन उर्वरक वितरण करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने कैशलेस पंजीकरण, ई-आफिस प्रणाली के लिए डिजिटल सिग्नेचर, सामूहिक विवाह, शादी अनुदान, पेंशन प्रकरण, पारिवारिक लाभ, स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, आईसीडीएस सहित अन्य विभागो की समीक्षा किया। साथ ही अधिकारीयों को बेहतर ढंग से कार्य कर जिले को विकसित करने का निर्देश दिया है।
बैठक के दौरान सीएमओ डा. वीके सिंह, अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट सीपू गिरि, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।