सीएम येदियुरप्पा की मौजूदगी में यह 15 विधायक सुबह 11 बजे बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं और ऐसे में बीजेपी को चुनाव से ठीक पहले बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया चौंकाने वाला बयान, अमित शाह को लेकर कही ऐसी बात…अब आपको बता दें कि कर्नाटक में भी लंबे सियासी घटनाक्रम के बाद 17 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को अयोग्य करार दिया गया था। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा हालांकि उन्हें उपचुनाव लड़ने की अनुमति दे दी।
इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 बागी विधायकों पर फैसला देने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बागी विधायकों की अयोग्यता को बरकरार रखी है, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। शाह की बैठक में कर्नाटक के बीजेपी नेताओं ने भी हिस्सा लिया।