India में 24 घंटे में सबसे ज्यादा Corona Case केस: राहुल ने PM Modi पर कसा तंज- ‘हम दूसरों से बेहतर’
फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री को सुलझाने के बजाय महाराष्ट्र सरकार के इस तरह के व्यवहार से लोगों के मन में अविश्वास और गुस्सा ही बढ़ेगा। वहीं, देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अमृता ने लिखा कि सुशांत डेथ केस को जिस तरह से डील किया जा रहा है, उसको देखकर लगता है कि मुंबई ने अपनी इंसानियत गंवा दी है। यहां तक कि मुंबई अब अब यह मासूम, स्वाभिमानी लोगों के लिए भी सुरक्षित नहीं रह गई है।पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी दूसरे राज्य की टीम महाराष्ट्र में किसी मामले की जांच करने आई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम गैंगस्टर विकास दुबे के मामले में जांच करने महाराष्ट्र आ चुकी है। केरल की मेडिकल टीम भी मुंबई का दौरान कर चुकी है। बिहार पुलिस की टीम भी पिछले चार दिनों से राज्य में जांच कर रही है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इनमें से किसी को भी क्वारंटाइन नहीं किया गया। लेकिन बिहार के आईपीएस वाले मामले में न जाने सरकार को क्यों ऐसा कदम उठाना पड़ा?