scriptदेवास और बैतूल की धमाकेदार शुरुआत | Devas and Betul start with a bang | Patrika News
राजनीति

देवास और बैतूल की धमाकेदार शुरुआत

सीनियर एवं जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियनशिप

Sep 29, 2021 / 10:48 pm

mukesh vishwakarma

देवास और बैतूल की धमाकेदार शुरुआत

देवास और बैतूल की धमाकेदार शुरुआत

भोपाल. देवास और बैतूल के महिला और पुरुष खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर एवं जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियनशिप में धमाकेदार जीत दर्ज की। चैंपियनशिप एलएनसीटी पर खेली जा रही है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में मप्र के 11 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव पंकज जैन ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में देवास ने शाजापुर को 20-5 से, बैतूल ने मंदसौर को 5-0 से, रतलाम ने सीहोर को 5-0 से हराया।
सीनियर महिला वर्ग में देवास ने बैतूल को 5-0 से, बैतूल ने सीहोर को 5-0 से, रायसेन ने भोपाल को 10-0 से हराया। जूनियर पुरुष वर्ग में देवास ने मंदसौर को 34-0, शाजापुर ने बैतूल को 15-0, इंदौर ने रतलाम को 15-5, रायसेन ने जबलपुर को 5-0 से हराया। जूनियर महिला वर्ग में शाजापुर ने रायसेन को 32-0 के अंतर से पराजित किया।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मप्र को महाराष्ट्र ने 87 से किया पराजित
भोपाल. बीसीसीआई की ओर से दिल्ली में आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बुधवार को मप्र की टीम को महाराष्ट्र ने 87 रनों से पराजित किया है। महाराष्ट्र टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 284 रन बनाकर सिमटी। केएस तांबे ने 128, विक्की ओसवाल ने 86 रन बनाए। मप्र के लिए यतेंद्र प्रजापति ने चार, आर्यन पांडे, पृथ्वीराज सिंह तोमर और आर्यन देशमुख ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में मप्र की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोते हुए 197 रन ही बना सकी। उसकी ओर से एकमात्र पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि आर्यन सोलंकी ने 24 रन का योगदान दिया। महाराष्ट्र के गेंदबाजों में आरएस हंगरेकर ने चार, एआर निशाद ने दो ने दो विकेट लिए। इसके जीत के साथ महाराष्ट्र को चार अंक मिले।

Hindi News / Political / देवास और बैतूल की धमाकेदार शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो