गृह मंत्रालय के अनुसार अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम (IMCT) को बंगाल की स्थिति का आकलन करने, राज्य के अधिकारियों को निर्देश जारी करने और अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपने का काम सौंपा गया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की स्थिति का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (IMCT) के पश्चिम बंगाल पहुंची।
सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी को बताया देश की मां, फिर बताई यह वजह
डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि IMCT कर बंगाल विजिट का कोई उद्देश्य नहीं था। इसका असली उद्देश्य राजनीतिक वायरस फैलाना है और इसको पूरी बेशर्मी से करना।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार बंगाल की IMCT की यात्रा को लेकर एक दूसरे पर हमला करते रहे हैं।
केंद्र ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए बंगाल को चेतावनी दी है कि बंगाल सरकार को आदेशों का पालन करना चाहिए और केंद्रीय टीम के साथ सहयोग करना चाहिए।
क्वारंटाइन के बाद मुसीबत में फंसे विदेश से लौटे छात्र, घर लौटने का कैसे करें इंतजाम?
IMCT ने राज्य के मुख्य सचिव से अन्य बातों के साथ-साथ दिल्ली के निजामुद्दीन में इस्लामिक संप्रदाय तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के बारे में जानकारी मांगी है।
उनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। टीम ने उनके क्वारंटाइन स्टेटस और उनमें से कितने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं आदि जानकारी मांगी।
Coronavirus: एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लगाना होगा मास्क, आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य
दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए, राज्य के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने में विफल रहने पर मुख्यमंत्री जानबूझकर लोगों का ध्यान भटका रही हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टिकरण के अलावा संविधान की अवहेलना करने का काम भी कर रही है।
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई राज्यपाल मुख्यमंत्री के खिलाफ इतनी कठोर भाषा का प्रयोग करे।