राजनीति

दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई शिवसेना, संसद में निभाएगी विपक्ष की भूमिका

संसद के शीतकालीन सत्र से केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुए शामिल
शिवसेना ने किया बैठक से किनारा, संसद में निभाएगी विपक्षी पार्टी की भूमिका

Nov 17, 2019 / 07:24 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। 18 नवम्बर यानी कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।

संसद भवन के लाइब्रेरी में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

बैठक में मोदी सरकार ने संसदीय सत्र शांतिपूर्ण चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले संजय राउत— इस बार CM शिवसेना का ही होगा

https://twitter.com/ANI/status/1195967723898986496?ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान प्रहलाद जोशी ने बताया कि शिवसेना इस बैठक में शामिल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संसदीय सत्र कार्यवाही के दौरान शिवसेना विपक्षी पार्टी की भूमिका निभाएगी।

जोशी ने कहा कि इसलिए सदन में उसके बैठने की व्यवस्था विपक्ष के साथ कर दी जाएगी। वहीं, शिवसेना ने यह साफ कर दिया है कि वह राजग घटक दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से कोई संबंध नहीं है।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन— बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

https://twitter.com/ANI/status/1195957728679620610?ref_src=twsrc%5Etfw

बस अब राजग से औपचारिक रूप से बाहर आना भर शेष रह गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद अब विपक्षी सांसदों के साथ बैठेंगे।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर को खोज रहे दिल्ली के लौग, लगे गुमशुदगी के पोस्टर

राउत ने कहा कि भाजपा राज्य में महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। ऐसे में उनकी पार्टी 17 नवम्बर को हो रही राजग घटक दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी।

Hindi News / Political / दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई शिवसेना, संसद में निभाएगी विपक्ष की भूमिका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.