आपको बता दें कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अभी कांग्रेस में एक राय नहीं बन पाई है। जानकारी के अनुसार जहां दिल्ली के प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव पीसी चाको आम आदमी पार्टी के साथ साथ गठबंधन के पक्षधर हैं, प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित इसके खिलाफ हैं। शीला दीक्षित और चाको के बीच अहम बैठक हो रही है और माना जा रहा है कि आज गठबंधन पर फैसला आ सकता है।
‘गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं’
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं। आप प्रमुख ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर यह बयान दिया था।