राजनीति

राज्यसभा में 131/102 के बहुमत से पास हुआ दिल्ली अध्यादेश, केजरीवाल बोले- काला कानून जनतंत्र के खिलाफ

Delhi Ordinance: बिल का विरोध कर रहे नेताओं को उम्मीद थी कि वह एक साथ आकर बिल को राज्यसभा में रोक देंगे। लेकिन जब वोटिंग हुई तो विपक्ष को महज 102 वोट ही मिल सके।

Aug 08, 2023 / 09:05 am

Prashant Tiwari


आखिरकार राज्यसभा में 7 घंटे तक चली लंबी बहस और विरोध के बाद दिल्ली अध्यादेश सोमवार को पास हो गया। वोटिंग के बाद जब नतीजे आए तो सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी हैरान रह गया। दरअसल जब वोटिंग के नतीजे आए तो बिल के समर्थन में सरकार को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले। वहीं बिल के विरोध में उम्मीद से भी कम वोट पड़ें। राज्यसभा से बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे जनतंत्र के खिलाफ काला कानून बताया।

ऐन वक्त पर पर्चे से हुई वोटिंग

राज्यसभा में उस वक्त वोटिंग को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जब उपसभापति ने बताया कि वोटिंग के समय कुछ मशीनों में दिक्कत है। थोड़ी देर बाद उपसभापति ने घोषणा की कि मशीनों में खराबी के कारण वोटिंग पर्ची के जरिए कराई जाएगी। इसके बाद सांसदों को वोटिंग का प्रावधान समझाया गया।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

 

दिल्ली अध्यादेश बिल पर बोली कांग्रेस- दिल्ली में सुपर CM चाहती है केंद्र सरकार


Hindi News / Political / राज्यसभा में 131/102 के बहुमत से पास हुआ दिल्ली अध्यादेश, केजरीवाल बोले- काला कानून जनतंत्र के खिलाफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.