स्कीम पर सहमति नहीं जताई
केजरीवाल ने बताया, ‘हमारी एलजी के साथ हर बुधवार को किसी न किसी मुद्दे पर मीटिंग होती है। लेकिन अधिकाश मीटिंग का कोई समाधान नहीं निकलता है। इस बार भी दिल्लीवासियों के साथ ऐसा ही हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘बुधवार को मीटिंग के दौरान ‘डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम’ को लेकर मैनें प्रस्ताव रखा। लेकिन उन्होंने सहमति नहीं जताई। मैं उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन उन्होंने स्कीम पास नहीं किया। मैनें कहा कि अगर कोई कंफ्यूजन है तो आप मुझे दुबारा बुलाकर बात कर लें। लेकिन उन्होंने नहीं बुलाया।’
एलजी के सामने मुख्यमंत्री की कोई इज्जत नहीं
केजरीवाल ने एलजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनके समक्ष एक मुख्यमंत्री और मंत्री की यही इज्जत है। इस व्यवहार से तो यही साफ होता है कि उनके सामने मेरी कोई इज्जत नहीं है। उन्होंने कहा कि आउटक्रम रिपोर्ट पर एलजी के जवाब से साफ होता है कि उनकी नीयत ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस, जनप्रतिनिधि और जनता के बीच समन्वय के लिए 10 साल तक शीला सरकार के समय थाना स्तर की कमिटी चलती थी। अब नहीं चलेगी? सीएम ने पूछा कि जो योजना शीला के समय ठीक थी, अब खराब कैसे हो गई?
केजरीवाल ने एलजी को बताया हिटलर
केजरीवाल ने एलजी पर तानाशाह का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हर फाइल एलजी के पास होती है। दिल्ली हेल्थकेयर कॉरपोरेशन लिमिटेड की फाइल पर एलजी ने लिख दिया कि ‘आई डोंट थिंक इट्स ए गुड आइडिया’। उन्होंने सवाल उठाया कि किन नियमों के उल्लंघन के तहत यह लिखा गया। ऐसा बर्ताव तो हिटलर भी नहीं करता था।