राजनीति

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू! दिलीप पांडेय का आरोप- 40 विधायकों को तोड़ने की हुई कोशिश

दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर राजधानी में सियासी पारा हाई है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग का दौर भी जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आप विधायकों की बैठक बुलाई है।

Aug 25, 2022 / 11:19 am

धीरज शर्मा

Delhi Excise Policy Row Arvind Kejriwal Called Meeting Of Aap MLA’s BJP Protest Today

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बीजेपी सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है तो दूसरी तरफ AAP भी बीजेपी के आरोपों पर प्रत्यारोप लगा रही है। मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापेमारी के बाद से ही दिल्ली में सियास बवाल शुरू हो गया है। रोजाना बीजेपी और आप के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर 11 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। आप के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। वहीं दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है। इन्हें 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है।
विधायक दल की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं होने से सनसनी मच गई है। आम आदमी पार्टी पहले ही आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने में जुटी है। बीजेपी ने चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए ऑफर भी किए हैं।

आप ने कहा है कि, बीजेपी का ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में चल रहा है। इस बीच विधायक दल की बैठक से पहले कुछ विधायकों के संपर्क में ना होने से सियासी हलचलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें – संजय सिंह का बड़ा आरोप, दिल्ली सरकार गिराने में जुटी बीजेपी, विधायकों को 20 करोड़ रुपए का ऑफर

https://twitter.com/ANI/status/1562670347261919232?ref_src=twsrc%5Etfw
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कई दिनों से दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। हमारे विधायकों को पैसे की पेशकश की जा रही है और धमकाया जा रहा है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम को भी धमकाया गया। यह इस तरह का पहला प्रयास नहीं है। बीजेपी इससे पहले भी ऑपरेशन लोटस का प्रयास कर चुकी है। वे हमेशा असफल रहे हैं, वे हमेशा असफल रहेंगे।
https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1562662986116124672?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम हाउस होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का ट्वीट आया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता ने कहा है कि, हम बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल कर देंगे।

वहीं आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है। बीजेपी ने एक दिन पहले ही संदेश दिया था, कि जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया उनसे किया जाएगा। इन विधायकों को 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है।
सीएण अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुधवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की हुई बैठक हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को एक बैठक बुलाई जाएगी, इस बैठक में दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी को किस तरह मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। दिल्ली के मौजूदा हालात पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी।

इससे पहले बुधवार को हुई PAC बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि मौजूदा घटनाक्रम में बीजेपी दिल्ली में सरकार गिरने की कोशिश कर रही है।

सिंह ने कहा कि, चार विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 20 करोड़ की पेशकश की गई है। यही नहीं इन नेताओं को ये भी कहा गया है कि अगर वो अपने अलावा दूसरे विधायक को भी लाते हैं तो उन्हें 25-25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

इतना ही नहीं संजय सिंह ने ये भी कहा कि, इन बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार गिराने के लिए विधायकों को धमकी भी दी है। बीजेपी का कहना है कि हमारी बातें नहीं मानी तो सीबीआई और ईडी के जरिए उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी जाएंगी।

एक तरफ सीएम केजरीवाल ने शराब नीति पर बीजेपी से निपटने के लिए बैठक बुलाई है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी आर-पार की लड़ाई के मूड में है। गुरुवार को केजरीवार सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरेगी।
अलग-अलग इलाकों में पुतला दहन और पद यात्रा का कार्यक्रम है। सुबह 10 से दोपहर 12 के बीच बीजेपी का विरोध प्रदर्शन होगा। बताया जा रहा है कि राजधानी के 19 जगहों पर बीजेपी प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें – BJP का पलटवार, नई शराब नीति में तय मानकों का हुआ उल्लंघन

Hindi News / Political / दिल्ली में ऑपरेशन लोटस शुरू! दिलीप पांडेय का आरोप- 40 विधायकों को तोड़ने की हुई कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.