भाजपा ने वादा किया है कि सरकार बनने पर व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में दस लाख व्यापारियों के दुकानों और दफ्तरों को लीजहोल्ड से फ्री होल्ड कराने का वादा किया गया है।
दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि व्यापारियों के कल्याण के लिए पार्टी संकल्पित है।
जम्मू: मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार बनने पर तीन लाख घरेलू उद्योगों के लिए आवश्यक अनुमति को सरल बनाया जाएगा।
इसके अलावा सीलिंग के कारण परेशान व्यापारियों और कारोबारियों को राहत देने के लिए प्रशासनिक और कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया।
भाजपा ने इसमें वादा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की सरकार बनने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 2 रुपये किलो गेहूं प्रदान किया जाएगा।
नागरिकता संशोधन कानून ने बापू के सपनों को पूरा किया: राष्ट्रपति
आईटीओ पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत साइकिल व ई-स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
इतना ही नहीं दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने पर दस नए कॉलेज खोलने का वादा भी भाजपा ने किया है।