राजनीति

पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, दिखाए काले झंडे

लोकसभा चुनाव के 7 चरण में दलों ने झोंकी ताकत
पंजाब के संगरूर में केजरीवाल का विरोध
प्रचार के दौरान लोगों ने दिखाए काले झंडे

May 13, 2019 / 02:33 pm

धीरज शर्मा

पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव यानी सातवें और अंतिम चरण की ओर बढ़ गया है। यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों ने इस चरण को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। लिहाजा हर राजनीतिक पार्टी यहां अपना वोट बैंक तलाशने में जुटी है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविद केजरीवाल भी पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। केजरीवाल को यहां काले झंडे दिखाए गए।

दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल संगरूर पहुंचे। जहां केजरीवाल को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों ने काली झंडियां दिखाकर कड़ा विरोध जताया। लोगो ने कहा कि हमने पांच साल पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के वोट देकर जिताया और संसद में भेजा। लेकिन जीतने के बाद सांसद ने एक बार भी यहां पर लोगों की सुध नहीं ली। यही वजह है कि वे इस बार आप के मुखिया का विरोध कर रहे हैं।
कमल हासन के हिंदू आतंकी बयान पर विवेक ओबेरॉय का पलटवार, देश को न बांटें, आतंक का धर्म नहीं होता


लोगों की माने तो वोट मांगने के लिए केजरीवाल ने पंजाब में ड्रग औऱ भाषण को लेकर बड़े बड़े भाषण दिए लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद बादलों से माफी भी मांग ली। आम आदमी पार्टी और नेताओं ने यहां के लोगों को ठगने का काम किया है। यहां के लोगों को धोखा दिया है। यही वजह है कि हम आप नेताओं का विरोध कर रहे हैं।
 

Hindi News / Political / पंजाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, दिखाए काले झंडे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.