दरअसल पार्षदों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद थे। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने अपने काउंसलरों से कहा कि केंद्रीय नेतृत्व पार्षदों को टिकट देने की इच्छुक नहीं है। ऐसे में उन्हें टिकट की मांग नहीं करनी चाहिए। बेहतर है कि वह अपना काम पर विशेष ध्यान दे।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, दो आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप
दिल्ली नगर निगम पर भाजपा का कब्जा
जावड़ेकर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन योग्यता और अनुभव के आधार पर करेगी। साथ ही उनकी वरिष्ठता भी देखी जाएगी।
दिल्ली में नगर निगम में भाजपा की सरकार है। पिछले 2 बार से भाजपा का कब्जा है। भाजपा के पास 181 पार्षद हैं। इनमें से कई पार्षद और मेयर इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट लेने की उम्मीद लगा रखे हैं। लेकिन पार्टी के फैसले के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा है।