राजनीति

Delhi Assembly Elections: नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल का रोड शो, मंगलवार करेंगे पर्चा दाखिल

CM अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे
नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर से हनुमान मंदिर तक केजरीवाल का रोड शो

Jan 21, 2020 / 07:45 am

Mohit sharma

मांकन से पहले अरविंद केजरीवाल का रोड शो

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) कल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र ( New Delhi Constituency ) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इसी निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर से लेकर हनुमान मंदिर तक रोड शो निकाला।


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नामांकन के लिए निकलते से पहले अपनी मां का आर्शीवाद लिया। वहीं, उनका नामांकन सोमवार को टाल दिया गया।
रोड शो की वजह से वह दोपहर 3 बजे तक एसडीएम दफ्तर नहीं पहुंच पाए। अब वह कल यानी मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।

Pariksha Pe Charcha 2020: दिल्ली में छात्रों से बातचीत कर रहे PM मोदी, बोले- मैं आपकी ही फैमिली का हिस्सा

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली परिवहन निगम के मुख्यालय में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची

केजरीवाल ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में क्रमश: 53.46 और 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत दर्ज की थी। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान हो रहा है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने नई दिल्ली सीट से अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

 

Hindi News / Political / Delhi Assembly Elections: नामांकन से पहले अरविंद केजरीवाल का रोड शो, मंगलवार करेंगे पर्चा दाखिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.