राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने युवाओं तो CM केजरीवाल ने महिलाओं से की वोटिंग अपील

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया
PM मोदी ने दिल्लीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की

Feb 08, 2020 / 11:39 am

Mohit sharma

दिल्ली विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

मुंबई की मिलन इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची

वोट डालने ज़रूर जाइये

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल ने भी दिल्ली के मतदाताओं से अधिक से अधिक में मतदान करने की अपील की है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है।

आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।

Delhi Election LIVE: दिल्ली में कौन जीतेगा चुनावी दंगल, 8 बजे से वोटिंग

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1225967935228768256?ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह का दावा- दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय, 45 से ज्‍यादा सीट पर होगी जीत

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता से अपील है लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें अच्छी शिक्षा, चिकित्सा फ़्री बिजली पानी की सुविधा के लिए वोट दें “खुशहाल दिल्ली” के लिए वोट दें।

https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1225961882479034369?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाने के लिए प्रशांत भूषण पर भड़की भाजपा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसौदिया ने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं!

आज सच्चे मन से अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें. झाड़ू पर वोट करें.

Hindi News / Political / दिल्ली विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने युवाओं तो CM केजरीवाल ने महिलाओं से की वोटिंग अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.