राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के चुनावी वादों में झुग्गी की जगह मकान, बेहतर शिक्षा

AAP विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ पेश किया
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कार्ड पेश किया जो कि पार्टी के घोषणा पत्र से अलग
कार्ड के माध्यम से अरविंद केजरीवाल अगले पांच सालों के काम के बारे में बताया है

Jan 19, 2020 / 04:46 pm

Mohit sharma

AAP के चुनावी वादों में झुग्गी की जगह मकान

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ पेश किया।

पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कार्ड पेश किया जो कि पार्टी के घोषणा पत्र से अलग होगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्ड में उन बिंदुओं का जिक्र किया गया है, जिसे चुनाव जीतने के बाद पार्टी आगामी पांच सालों में पूरा करेगी।

कार्ड के माध्यम से केजरीवाल अगले पांच सालों के काम के बारे में बताया है।

 

‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ में दिल्ली में बिजली व्यवस्था से लेकर कच्ची कॉलोनियों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है। इनमें जहां झुग्गी, वहां मकान का भी जिक्र है।

1. जगमगाती दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना के तहत राजधानी को 24 घंटे निरंतर बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। दिल्ली में अंडर ग्राउंड केबल के माध्यम से बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा।

 

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

2. हर घर नल का जल

दिल्लीवासियों को 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक परिवार को 20,000 लीटर फ्री पानी दिया जाएगा।

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

3. देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

आम आदमी पार्टी का वादा है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। राजधानी के स्कूलों को और अधिक बेहतर व सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

 

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
4. सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

दिल्ली में प्रत्येक परिवार को आधुनिक हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगा।

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

5. सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

● 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें

● महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

6. प्रदूषण मुक्त दिल्ली

वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य

● 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

7. स्वच्छ एवम चमचमाती दिल्ली

● दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएंगे

 

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

8. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

● सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

9. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

● सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा

 

https://twitter.com/hashtag/KejriwalKiGuarantee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

10. जहां झुग्गी, वहीं मकान

जहां झुग्गी, वहीं मकान

● दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान

Hindi News / Political / दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के चुनावी वादों में झुग्गी की जगह मकान, बेहतर शिक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.