राजनीति

Delhi Election: पर्चा दाखिल करने से पहले केजरीवाल का ट्वीट, नामांकन भरने के लिए इंतजार कर रहा हूं

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज
CM अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे

Jan 21, 2020 / 04:18 pm

Mohit sharma

,,,,

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Elections 2020) के लिए पर्चा दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।

इसलिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind kejriwal ) समेत कई उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे।

आपको बता दें कि सोमवार को रोड शो में लेट होने की वजह से केजरीवाल पर्चा दाखिल नहीं कर सके थे।

Delhi Election 2020: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, केजरीवाल के सामने सुनील यादव को उतारा

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे।

रोड शो में ज्यादा समय बीत जाने के कारण वह तय समय पर पर्चा दाखिल नहीं कर सके। अब आज यानी मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने के चलते वह समय पर वहां नहीं पहुंच सके।

गुजरात: सूरत की 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, दमकल की 50 गाड़ियां पहुंची

इसी निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर गए। इसके बाद उन्होंने इस मंदिर से कनॉट प्लेस तक रोड शो किया।

Hindi News / Political / Delhi Election: पर्चा दाखिल करने से पहले केजरीवाल का ट्वीट, नामांकन भरने के लिए इंतजार कर रहा हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.