उनका कहना है कि अगर जय शाह के खिलाफ कोई मामला बनता है तो जांच होनी चाहिए। होसबोले ने कहा है कि जय शाह पर लग रहे आरोपों के मामले में जांच होनी चाहिए। आपको बता दें कि एक वेबसाइट ‘द वायर’ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी से जुड़ी एक खबर छापी थी, जिसमें जय शाह की कंपनी का इस साल का टर्नओवर 16,000 गुना बढ़ने का दावा किया था। उससे पहले के साल से करीब 80 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।
जय शाह की कंपनी के इस खुलासे के बाद बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर थी ही, लेकिन अब संघ की तरफ से आए इस बयान के बाद बीजेपी आंतरिक तौर पर घिर गई है। संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने इस मामले में जांच की बात कह डाली है। अभ तक तो विपक्षी दल जांच की मांग कर रहे थे।
वहीं संघ की तरफ से आए इस बयान से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी जय शाह के मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस खुलासे के बाद पार्टी की छवि को जरूर धक्का लगा है। यशवंत सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि वह कंपनी के सीए की तौर पर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइट ‘द वायर’ के खिलाफ जिस तरह से मानहानि का मुकदमा किया गया है वह मीडिया और देश के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इस मामले की पूरी जांच करवानी चाहिए।