सीडब्लूसी की बैठक में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पार्टी भी शामिल होंगे। हार्दिक को लेकर चर्चा है कि वो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ऐसा होने पर वो जामनगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि इस सीडब्लूसी की बैठक से पहले गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने भाजपा का हाथ थामकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनावी रणनीति और एजेंडा को आज अंतिम रूप दे सकते हैं। वहीं सीडब्लूसी की बैठक में शामिल होने के बाद गांधीनगर के अडालज में एक रैली होगी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय राजनीति में आने के बाद से पहली बार किसी विशाल जनसभा को संबोधित कर सकती हैं।