नवाब मलिक ने कहा कि अब अंडरवर्ल्ड को लेकर बात निकली है तो कल सुबह यानी 10 नवंबर को सुबह 10 बजे तक इंतजार कीजिए। ‘मैं देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा।’
यह भी पढ़ेँः Cruise Drug Case: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप, नवाब मलिक ने मुंबई बम धमाके के दोषियों से खरीदी जमीन महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने राई को पहाड़ बनाने की कोशिश की है। उनको जिसने भी जानकारी दी है वो अधूरी दी है। मेरे किसी अंडरवर्ल्ड वाले से कोई संबंध नहीं और ना ही मैंने किसी आरोपी या दोषी से कोई जमीन ली है।
मलिक ने कहा, फडणवीस ने कहा था बम फोड़ूंगा, लेकिन उनके पटाखे भीग गए और आवाज नहीं कर पाए। एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के दोषियों से संबंध हैं।
मलिक ने कहा कि हमने किसी बम धमाके के आरोपी से जमीन नहीं खरीदी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने जमीन खरीद ली और उसमें फर्जी किरायेदार रख लिए। लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर सोसायटी है। उसके पीछे जो जमीन है, वहां बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ियां हैं।
वहां मेरा एक गोदाम है, वह जमीन लीज पर थी। उसी में हमारी 4 दुकानें भी थीं। देंवेंद्र फडणवीस जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं। 1996 में जब शिवसेना और भाजपा की सरकार थी तो 9 नवंबर के दिन ही मैं उपचुनाव जीता था। उस दौर में जश्न भी वहीं मनाया गया था। वहीं से हमने चुनाव लड़ा था। वहां पर एक सोसायटी थी, जिसने हमें ओनरशिप देने की बात कही थी और पूरी स्टांप ड्यूटी देने के बाद हमने उसे लिया था
सरदार वलीखान का गोवाला कंपाउंड में आज भी घर है। 70 वर्षों से उसी जगह पर सरदार वली खान के पिता वॉचमैन की तरह काम कर रहे थे। जब हमने गोवावाला परिवार से जमीन ली।
यह भी पढ़ेंः मानहानि मामलाः वानखेड़े पर निजी हमले को लेकर बढ़ सकती है नवाब मलिक की मुश्किल, जानिए हाईकोर्ट ने कब तक मांगा जवाब पूरे शहर को फडणवीस ने बनाया हॉस्टेज
नवाब मलिक ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा। किस तरह देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाए हुए थे।
नवाब मलिक ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा। किस तरह देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाए हुए थे।