राजनीति

Cruise Drug Case: फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार, बोले- कल 10 बजे देवेंद्र के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर गिरेगा ‘हाइड्रोज बम’

Cruise Drug Case नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर पलटवार, बोले- उन्होंने कहा था बम फोड़ेंगे, लेकिन उनके पटाखे भीग गए और आवाज नहीं कर पाए, अब फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे हाईड्रोजन बम गिरेगा, किस तरह उन्होंने पूरे शहर को हॉस्टेज बनाए रखा था

Nov 09, 2021 / 02:41 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। मुंबह क्रूज ड्रग मामले ( Cruise Durg Case ) के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के नवाब मलिक ( Nawab Malik ) को लेकर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन ( Under World Connection ) के आरोपों के बाद एनसीपी नेता ने पलटवार किया है। मलिक ने फडणवीस के आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जो भी जमीन खरीदी गई पूरी तरह कानून के हिसाब से खरीदी गई। इस जमीन का मुंबई बम धमाके के किसी भी दोषी से कोई कनेक्शन नहीं है।
नवाब मलिक ने कहा कि अब अंडरवर्ल्ड को लेकर बात निकली है तो कल सुबह यानी 10 नवंबर को सुबह 10 बजे तक इंतजार कीजिए। ‘मैं देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा।’
यह भी पढ़ेँः Cruise Drug Case: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप, नवाब मलिक ने मुंबई बम धमाके के दोषियों से खरीदी जमीन

https://twitter.com/AHindinews/status/1457994906618634246?ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने राई को पहाड़ बनाने की कोशिश की है। उनको जिसने भी जानकारी दी है वो अधूरी दी है। मेरे किसी अंडरवर्ल्ड वाले से कोई संबंध नहीं और ना ही मैंने किसी आरोपी या दोषी से कोई जमीन ली है।
मलिक ने कहा, फडणवीस ने कहा था बम फोड़ूंगा, लेकिन उनके पटाखे भीग गए और आवाज नहीं कर पाए। एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के दोषियों से संबंध हैं।
मलिक ने कहा कि हमने किसी बम धमाके के आरोपी से जमीन नहीं खरीदी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने जमीन खरीद ली और उसमें फर्जी किरायेदार रख लिए। लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर सोसायटी है। उसके पीछे जो जमीन है, वहां बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ियां हैं।
वहां मेरा एक गोदाम है, वह जमीन लीज पर थी। उसी में हमारी 4 दुकानें भी थीं। देंवेंद्र फडणवीस जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं।

1996 में जब शिवसेना और भाजपा की सरकार थी तो 9 नवंबर के दिन ही मैं उपचुनाव जीता था। उस दौर में जश्न भी वहीं मनाया गया था। वहीं से हमने चुनाव लड़ा था। वहां पर एक सोसायटी थी, जिसने हमें ओनरशिप देने की बात कही थी और पूरी स्टांप ड्यूटी देने के बाद हमने उसे लिया था
सरदार वलीखान का गोवाला कंपाउंड में आज भी घर है। 70 वर्षों से उसी जगह पर सरदार वली खान के पिता वॉचमैन की तरह काम कर रहे थे। जब हमने गोवावाला परिवार से जमीन ली।
यह भी पढ़ेंः मानहानि मामलाः वानखेड़े पर निजी हमले को लेकर बढ़ सकती है नवाब मलिक की मुश्किल, जानिए हाईकोर्ट ने कब तक मांगा जवाब

पूरे शहर को फडणवीस ने बनाया हॉस्टेज
नवाब मलिक ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा। किस तरह देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाए हुए थे।

Hindi News / Political / Cruise Drug Case: फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार, बोले- कल 10 बजे देवेंद्र के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर गिरेगा ‘हाइड्रोज बम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.