scriptCPIM के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का 76 वर्ष की उम्र में निधन, Corona से थे संक्रमित | CPIM Senior Leader Shyamal Chakrabory Passes Away due to Coronavirus | Patrika News
राजनीति

CPIM के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का 76 वर्ष की उम्र में निधन, Corona से थे संक्रमित

West Bengal में CPIM के Senior Leader और पूर्व मंत्री Shyamal Chakraborty का निधन
76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, CM Mamata Banerjee ने जताया शोक
30 जुलाई को कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में किया गया था भर्ती

Aug 06, 2020 / 05:48 pm

धीरज शर्मा

CPIM Senior Leader Shyamal Chakraborty passes Away

सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना संक्रमण के चलते निधन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 19 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इस घातक वायरस की वजह से 40 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। क्या आम क्या खास हर किसी को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। यही वजह है कि हर किसी की नजर अब कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine )पर टिकी हैं।
इस बीच कोरोना को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पश्चिम बंगाल में CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती ( Shyamal Chakraborty ) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। श्यामल चक्रवर्ती कोरोना वयारस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश के दिग्गज नेता की जान ले ली। सीपीएआईएम के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती को 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से श्यामल चक्रवर्ती की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें सांस लेने भी दिक्कत हो रही थी।
https://twitter.com/MamataOfficial/status/1291318579879583750?ref_src=twsrc%5Etfw
श्यामल चक्रवर्ती ट्रेड यूनियन के भी जाने-माने नेता रहे। यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने बकायदा ट्वीट कर लिखा- ‘पूर्व नेता, पूर्व सांसद और बंगाल के पूर्व मंत्री श्यामल चक्रवर्ती के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।’
सीपीआईएम के अन्य नेता के मुताबिक श्यामल ने 6 अगस्त को दोपहर में अंतिम सांस ली। वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर ही थे। आपको बता दें कि श्यामल चक्रवर्ती की बेटी उशमी बांग्ला अभिनेत्री भी हैं।
वहीं पार्टी की ओर से भी ट्वीट के जरिए वरिष्ठ नेता के निधन पर दुख प्रकट किया गया। CPIM ने ट्वीटर कर लिखा-
पार्टी श्यामल चक्रवर्ती के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती है। कॉमरेड श्यामल एक अनुभवी ट्रेड यूनियन नेता, पूर्व मंत्री और सीपीआई (एम) के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे। देश में मजदूर वर्ग और वामपंथी आंदोलन की मुखर आवाज चली गई।
श्यामल चक्रवर्ती का सफर
सीपीआईएम के नेता श्यामल चक्रवर्ती वर्ष 1982 से 1996 करीब 14 से 15 वर्ष तक तीन बार राज्यसभा के सांसद चुने गए। आपको बात दें कि पिछले दिनों टीएमसी के नेता तमोनोश घोष का कोरोना की वजह से निधन हो गया था। प्रदेश में कोरोना के चलते ये दूसरे नेता के मौत की खबर है।

Hindi News / Political / CPIM के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का 76 वर्ष की उम्र में निधन, Corona से थे संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो