scriptजम्मू-कश्मीर: CPM नेता तारिगामी की बिगड़ी तबीयत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर को AIIMS में कराया भर्ती | CPIM leader Yousuf Tarigami shifted from Srinagar to Delhi AIIMS | Patrika News
राजनीति

जम्मू-कश्मीर: CPM नेता तारिगामी की बिगड़ी तबीयत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर को AIIMS में कराया भर्ती

माकपा नेता एम वाई तारिगामी की तबीयत बिगड़ने की खबर
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया गया भर्ती
एम वाई तारिगामी को नई दिल्ली के एम्स में लाया गया

Sep 09, 2019 / 12:03 pm

Mohit sharma

d.png

नई दिल्ली। माकपा नेता एम वाई तारिगामी की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है, जिसके चलते उनको दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माकपा नेता एम वाई तारिगामी को नई दिल्ली के एम्स में लाया गया है।

इस दौरान डॉक्टर, रिश्तेदार और पुलिसकर्मी भी उनके साथ रहे।

चंद्रयान-2 के बाद अब मिशन गगनयान में जुटा ISRO, अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे 3 भारतीय

d1.png

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए लंबे समय से बीमार चल रहे माकपा नेता मोहम्म्द यूसुफ तारिगामी को श्रीनगर से अविलंब दिल्ली स्थित एम्स में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।

कोर्ट के आदेश के बाद उनको श्रीनगर से दिल्ली लाया गया।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद तारिगामी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था।

चंद्रयान-2: दुनिया को पराक्रम दिखाएगा लैंडर विक्रम, पैरों पर खड़ा होते ही दिखाएगा कमाल!

t.png

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि तारिगामी को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स बीच परामर्श के बाद ही ट्रांसफर किया जाए।

वहीं, पीठ ने माकपा नेता सीताराम येचुरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार और जम्मू—कश्मीर प्रशासन को नोटिस भी जारी भेजा।

आपको बता दें कि येचुरी ने अपनी याचिका में कहा था कि तारिगामी को हाउस अरेस्ट करने का कोई आदेश नहीं था। अब इस मामले में 16 सितंबर को सुनवाई होगी।

 

Hindi News / Political / जम्मू-कश्मीर: CPM नेता तारिगामी की बिगड़ी तबीयत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर को AIIMS में कराया भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो