कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी शासित राज्यों में कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकारों के प्रयासों को तेज करने एक टास्क फोर्स गठित किया है।”
इस टास्क फोर्स में पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, ताम्रध्वज साहू और वीरप्पा मोइली जैसे नेता शामिल हैं।
पलायन: कोरोना के खतरे के बीच आनंद विहार पर दिखा मजदूरों का रेला, घर वापसी को उमड़ी भीड़
बयान में कहा गया है कि टास्क फोर्स के सदस्य लोगों की दैनिक समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस शासित सरकारों के साथ तत्काल काम शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 जिलों में फैल चुका है।
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के पार्टी अध्यक्षों के साथ बातचीत की, जिसमें कोरोनावायरस महामारी से संबंधित उपायों पर प्रमुखता से चर्चा की गई।
सांसद, विधायकों व जिला अध्यक्षों के साथ ही इन चार राज्यों के राज्य पदाधिकारी भी बातचीत का हिस्सा रहे।
सावधान! कहीं तीसरी स्टेज में तो नहीं पहुंच गया कोरोना वायरस, जानें अचानक कैसे बढ़ गया खतरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा किसी भी बैठक का आयोजन नहीं करेगी और सभी बातचीत ऑडियो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगी।
उन्होंने लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपने कैडर बेस का उपयोग करने के लिए पार्टी स्तर पर क्या करना चाहिए, इस पर चार राज्यों को एक विस्तृत चार्टर दिया।
बड़ी खबर: कोरोना संदिग्ध युवक ने महिला के गले पर काटा, जानें फिर कैसी हो गई महिला की हालत?