scriptCOVID-19: कोरोना से लड़ने को कांग्रेस ने बनाया टास्क फोर्स, नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से की बात | COVID-19: Congress made task force to fight Coronavirus | Patrika News
राजनीति

COVID-19: कोरोना से लड़ने को कांग्रेस ने बनाया टास्क फोर्स, नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से की बात

कांग्रेस ने पार्टी शासित राज्यों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक टास्क फोर्स गठित किया
इस टास्क फोर्स में पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, ताम्रध्वज साहू और वीरप्पा मोइली शामिल

Mar 28, 2020 / 10:09 pm

Mohit sharma

nn.png

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress President Sonia Gandhi ) ने पार्टी शासित राज्यों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए शनिवार को एक टास्क फोर्स ( Task Force ) गठित किया।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी शासित राज्यों में कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकारों के प्रयासों को तेज करने एक टास्क फोर्स गठित किया है।”

इस टास्क फोर्स में पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, ताम्रध्वज साहू और वीरप्पा मोइली जैसे नेता शामिल हैं।

पलायन: कोरोना के खतरे के बीच आनंद विहार पर दिखा मजदूरों का रेला, घर वापसी को उमड़ी भीड़

https://twitter.com/INCIndia/status/1243863144008564737?ref_src=twsrc%5Etfw

बयान में कहा गया है कि टास्क फोर्स के सदस्य लोगों की दैनिक समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस शासित सरकारों के साथ तत्काल काम शुरू करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 जिलों में फैल चुका है।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के पार्टी अध्यक्षों के साथ बातचीत की, जिसमें कोरोनावायरस महामारी से संबंधित उपायों पर प्रमुखता से चर्चा की गई।

सांसद, विधायकों व जिला अध्यक्षों के साथ ही इन चार राज्यों के राज्य पदाधिकारी भी बातचीत का हिस्सा रहे।

सावधान! कहीं तीसरी स्टेज में तो नहीं पहुंच गया कोरोना वायरस, जानें अचानक कैसे बढ़ गया खतरा

https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा किसी भी बैठक का आयोजन नहीं करेगी और सभी बातचीत ऑडियो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही होगी।

उन्होंने लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपने कैडर बेस का उपयोग करने के लिए पार्टी स्तर पर क्या करना चाहिए, इस पर चार राज्यों को एक विस्तृत चार्टर दिया।

बड़ी खबर: कोरोना संदिग्ध युवक ने महिला के गले पर काटा, जानें फिर कैसी हो गई महिला की हालत?

Hindi News / Political / COVID-19: कोरोना से लड़ने को कांग्रेस ने बनाया टास्क फोर्स, नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से की बात

ट्रेंडिंग वीडियो