राजनीति

रा हुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर उठाए सवाल, लोगों की सहमति के बिना ट्रेसिंग गलत

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया
राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप ( Arogya Setu App ) पर सवाल उठाए

May 02, 2020 / 11:17 pm

Mohit sharma

रा​हुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर उठाए सवाल, लोगों की सहमति के बिना ट्रेसिंग गलत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण ( coronavirus ) को बढ़ते देख केंद्र सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

इसके साथ ही सरकार ने देश को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांट दिया है। इन लोन के आधार पर ही देश के अलग-अलग जिलों में कुछ रियायतें दी गई हैं।

इसके साथ ही सरकारी और प्रावइेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग ( Contact tracking ) आरोग्य सेतु ऐप ( Arogya Setu App ) का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल उठाए हैं।

पत्रिका पोल में 65 प्रतिशत लोगों ने माना कोरोना पर 17 मई तक लग जाएगा अंकुश

 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1256579764258607107?ref_src=twsrc%5Etfw

आरोग्य सेतु ऐप, एक परिष्कृत निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के द्यारा आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है – इसके इस्तेमाल से गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं हैं।

उन्होंने लिखा कि प्रौद्योगिकी हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है, लेकिन देश के नागरिकों की सहमति के बिना उनको ट्रेस नहीं किया जा सकता।

लोगों में कोरोना को लेकर पनपे खौफ का लाभ नहीं ठीक बता नहीं है।

UP पहुंचने को महाराष्ट्र से सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर आ रहे थे प्रवासी मजदूर, वीडियो वायरल

 

https://twitter.com/hashtag/Covid19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उपराष्ट्रपति की सरकार से अपील, फसलों को बाजार पहुंचाने को दें ट्रासपोर्टेशन की सुविधा

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आरोग्य सेतु ऐप दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी है।

दरअसल, आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में काफी कारगर साबित हो रहा है। इस ऐप को अब तक 50 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

 

Hindi News / Political / रा हुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर उठाए सवाल, लोगों की सहमति के बिना ट्रेसिंग गलत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.