Punjab: पूर्व मुख्यमंत्री Prakash Singh Badal बोले- Harsimrat Kaur के इस्तीफे पर गर्व है
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 54 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे की अगर बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 92605 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। हालांकि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जार ही है। बीते 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं। देश में यह एक दिन में ठीक होने वालों कोरोना मरीजों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 85,619 हो गई है।
Monsoon session: Coronavirus से उबरने के बाद लोकसभा की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं शाह
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना रिकवरी रेट में भी मामूली से बेहतरी देखने को मिली है। जिसके बाद कोरोना रिकवरी रेट 79.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसके साथ देश में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 10.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भारत में 18 सितंबर को 8,81,911 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद यह कुल संख्या 6,24,54,254 हो जाती है।