हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन चुरा लगा गया चोर…फिर पेपर पर यह बात लिखकर लौटाई वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल, मौजूदा कोविड 19 स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें करूंगा, इस कारण, कल पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा। बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में संक्रमण के मामले अब प्रतिदिन तीन लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं। विधानसभा की 43 सीटों पर चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चार जिलों में फैले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
भारत में बेलगाम हुआ कोरोना, UAE ने भारतीय यात्रियों पर लगाई 10 दिन की रोक
नादिया जिला, जहां इस चरण में नौ सीटों पर मतदान 82.67 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर रहा। इसके बाद पूर्वी बर्दवान (8 सीटें) 82.15 प्रतिशत, उत्तर दिनाजपुर (9 सीटें) 77.76 प्रतिशत और उत्तर 24 पर रहीं। परगना (17 सीटें) 75.94 फीसदी। जहां तक अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों का सवाल है, 84.84 प्रतिशत के साथ नादिया जिले में तेहट्टा ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान किया। इसके बाद उसी जिले में छपरा का करीब से मतदान हुआ, जिसमें 84.71 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर 24 परगना के भाटपारा में सबसे कम केवल 65 फीसदी मतदान हुआ।