आलम यह है कि नेताओं से लेकर राजनेताओं और देश की जानमानी हस्तियां डोनेशन के लिए आगे आई हैं।
अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने पीएम केअर्स फंड में डोनेशन की घोषणा की है।
कोरोना वायरस: जानें पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दान दी कितनी धनराशि?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय के ट्विटर हैंडल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई। ट्वीट में बताया गया कि वित्त मंत्री ने पीएम केअर्स फंड में एक लाख रुपए की राशि डोनेट की है।
यह राशि वित्त मंत्री ने अपने वेतन से दी है। वित्त मंत्री के कार्यालय ने इस संदर्भ में एक पत्र बैंक को भेजा है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना संकट के चलते में जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केअर्स फंड का गठन किया गया है।
इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए दान देने की अपील की है।
प्रधानमंत्री के आहृवान के बाद इस फंड में दान करने वालों में होड़ लगी हुई है। पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए हैं।
वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी इस फंड में 25 हजारए रुपए दान किए हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में योगदान दिया है।
दोनों के करीबी एक सूत्र ने कहा कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये योगदान में दिया है।
कोरोना वायरस: जमीयत उलेमा ए हिंद की अपील, अपने घरों में ही पढ़ें जुमे की नमाज
Hindi News / Political / Coronavirus: अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM केयर्स फंड में किया दान, जानें कितना रुपया किया डोनेट