मनीष सिसोदिया ( Deputy CM Manish Sisodia ) ने शनिवार को अमित शाह ( Amit Shah ) के नाम जो पत्र में लिखा उसमे उन्होंने कहा कि ‘ दिल्ली में जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने होटल और वीकली मार्केट खोलने का निर्णय लिया तो आपने ( Amit Shah ) एलजी के माध्यम से उसको पलटवा दिया। सिसोदिया ने लिखा कि कोरोना प्रभावित राज्यों ( Corona Affected States ) की सूची में दिल्ली मौजूदा समय देश में 11वें नंबर पर है, पिछले एक महीने के भीतर राजधानी में कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) केसों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में जब देश की अर्थव्यवस्था( Indian Economy ) को चलाने के लिए होटल व बाजारों को खोला जा रहा है, तब दिल्ली में इसका विपरीत कर सरकार क्या चाह रही है। देश के जिस राज्य ने कोरोना की रोकथाम ( Fight Against Coronavirus ) में बेहतर काम करके दिखाया है, फिर क्यों उसके कोरोबार में बाधा डाली जा रही है।
पत्र में मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) ने गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) से अनुरोध किया है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए। उन्होंने लिखा कि केंद्र शीघ्र ही उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Lieutenant Governor Anil Baijal ) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal ) के प्रस्ताव को मंजूर करने के निर्देश दे।