राजनीति

Coronavirus: गुलाम नबी आजाद ने लगाया गंभीर आरोप, BJP विपक्ष को तोड़ने के लिए कर रही है दबाव की राजनीति

गुलाम नबी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भेंट किया सैनेटाइजर
मोदी सरकार को जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने की चेतावनी
कोरोना से बचने के लिए ढूंढ निकाला ये नुस्खा

Mar 05, 2020 / 03:48 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी विपक्ष और उसके नेताओं को तोड़ने के लिए छापेमारी और धमकाने की सियासत कर रही है। विपक्षी पार्टियों के सांसदों और विधायकों पर दबाव बनाकर उन्हें तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जोड-तोड़ की ये राजनीति लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।
https://twitter.com/hashtag/DelhiViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गुलाम नबी आजाद ने कहा कहा कि एमपी में तीसरी चैथी बार सरकार गिराने का प्रयास हुआ है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। मोदी सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। आजाद ने अन्य दलों से इस लड़ाई में शामिल होने का की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल से शुरू हुआ यह खेल कई राज्यों से होते हुए एमपी पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में आयकर की छापेमारी कर कांग्रेस के नेताओं को डराने की कोशिश की गई है।
इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और विवेक तन्खा से हाथ नहीं मिलाया। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता आजाद ने जयराम रमेश और विवेक तन्खा से हाथ मिलाने के बदले सैनेटाइजर भेंट किया। लेकिन उन्होंने ठीक उसी समय कांग्रेस नेता माजिद मेनन से हाथ मिलाया। ऐसा करते वक्त सभी सांसद आपस में मुस्कुराते हुए दिखते।

Hindi News / Political / Coronavirus: गुलाम नबी आजाद ने लगाया गंभीर आरोप, BJP विपक्ष को तोड़ने के लिए कर रही है दबाव की राजनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.