राजनीति

कोरोना वायरस: शादी में शामिल हो मुश्किल में फंसे येदियुरप्पा, गवर्नर के पास पहुंची शिकायत

देश में कोरोना की दहशत के बीच कर्नाटक (Karnataka) से सामने आई बड़ी खबर
यहां राज्यपाल से मुख्यमंत्री BS येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की शिकायत की गई

Mar 17, 2020 / 08:29 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस: शादी में शामिल हो मुश्किल फंसे येदियुरप्पा, गवर्नर के पास पहुंची​ शिकायत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की दहशत के बीच कर्नाटक ( Karnataka ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां राज्यपाल से मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( BS Yediyurappa ) की शिकायत की गई है।

दरअसल, यह शिकायत उनके कामकाज और शासन कार्यों को लेकर नहीं, बल्कि शादी समारोह में शरीक होने को लेकर की गई है।

दरअसल, CM बीएस येडियुरप्पा पार्टी विधायकों के एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद से यह मामला गरमाया हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों से अपील— कोरोना के बारे में फैलाएं जागरूकता

टी नरसिम्हा मूर्ति नाम के एक शख्स ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला (Vajubhai Vala) को पत्र लिखकर येदियुरप्पा की शिकायत की।

शख्स ने इस पत्र में लिखा कि यह शिकायत जनहित में बीएस येदियुरप्पा और अन्य मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के खिलाफ है।

यह शिकायत सरकार के आदेश/निर्देशों का अनुपाल न करने और राज्य की विधायिका का मजाक बनाने को लेकर की गई है।

कोविड—19: इटली से लौटे कोरोना मरीज का खुलासा— ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग संपर्क में आए

d1.png

शिकायत कर्ता ने पत्र में कोरोना वायरस का हवाला देते हुए लिखा कि राज्यपाल वैश्विक महामारी कोविड-19 से भली भांति अवगत हैं कि इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए सरकार विज्ञापनों और जन जागरुकता अभियानों में भारी धन खर्च कर रही है।

इसके साथ ही कर्नाटक ही देश का ऐसा पहला राज्य भी है, जिसमें कोरोन संक्रमित मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग यहां इससे पीड़ित हैं।

ऐसे में मुख्यमंत्री और विधायक सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

कोरोना वायरस के डर से दुकानदारों ने जंगल में फेंके जिंदा मुर्गे, लोगों में मची लूटने की होड़

पत्र में एक आखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और कई विधायक 15 मार्च 2020 को बेलगावी में विधान परिषद सदस्य महंतेश कवतगिमथ की बेटी की शादी में शामिल हुए थे।

पत्र में सीएम येदियुरप्पा के इस कदम को गलत ठहराते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Hindi News / Political / कोरोना वायरस: शादी में शामिल हो मुश्किल में फंसे येदियुरप्पा, गवर्नर के पास पहुंची शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.