राजनीति

सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगी, 6 मई को अगली सुनवाई

राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी
CJI ने राहुल गांधी के बयान पर जताई नाराजगी
राहुल गांधी ने ब्रैकेट में जताया था खेद

Apr 30, 2019 / 08:01 pm

Prashant Jha

नई दिल्ली। अदालत की अवमानना मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग ली है। राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने माफी मांगी। लेकिन शीर्ष कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी कोर्ट के हवाले से कैसे आरोप लगा सकते हैं कि हमने ऐसा कहा है। कोर्ट ने पूछा कि क्या खेद जताने के लिए 22 पन्नों का हलफनामा दिया जाता है। आप हलफनामा में विरोधाभासी बात कर रहे हैं। राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि हलफनामे में गलती के लिए माफी मांग रहे हैं। हम तीन गलतियों पर माफी मांगते हैं।बता दें कि रफाल डील को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है। इसको लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में याचिका लगाई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1123160631530741760?ref_src=twsrc%5Etfw

6 मई को मामले की अगली सुनवाई

CJI रंजन गोगई, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि घेरा में खेद जताने का क्या मतलब है। यह माफी मांगने का कोई तरीका नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने नए हलफनामा देने के लिए राहुल गांधी को वक्त दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। गौरतलब है कि पहली बार राहुल गांधी के बयान पर उनके वकील ने माफी मांगी है।वकील सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर है बयान देना गलत था। राहुल ने अपने हलफनामे में खेद शब्द को घेरा में लिखा था। जिसपर कोर्ट ने फटकार लगाई है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1123162644620431360?ref_src=twsrc%5Etfw
मीनाक्षी लेखी ने लगाया था अवमानना का आरोप

बता दें कि भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना को लेकर एक याचिका दाखिल की थी। उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का आरोप लगाया था। लेखी ने कहा था कि राहुल ने अपने एक बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है कि चौकीदार चोर है। उनका ये बयान कोर्ट की अवमानना है।

Hindi News / Political / सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगी, 6 मई को अगली सुनवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.