इसके साथ ही इस बैठक में चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने वाले मुद्दों पर भी पार्टी अपनी आगे की रणनीति तैयार करेगी। इनमें किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या, मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। वहीं इस बैठक में G-23 के नेता एक बार फिर संगठन चुनाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं।
बता दें कि लंबे समय से पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष पद पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की थी। अब जब यह बैठक होने जा रही है तो गांधी परिवार के करीबी नेता बैठक में उठने वाले मुद्दों के लिहाज से काउंटर तैयारी भी कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस में आमतौर पर गांधी परिवार के किसी सदस्य को ही पार्टी अध्यक्ष बनाया जाता है। फिलहाल सबकी निगाहें अब इस बैठक पर ही टिकी हुई हैं।