कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि,’ यूक्रेन में हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं सरकार अभी अपने प्रचार और पीआर में व्यस्त है। भारतीय मेडिकल छात्र की बमबारी में हुई हत्या सरकार की नाकामियों का जीता जागता सबूत हैं। ये ट्वीट एमपी कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने टवीट कर कहा है कि पीएम मोदी यूपी में चुनाव प्रचार में व्यस्त है। जबकि उनको भारतीय छात्रों के हितों के बारे में सोचना चाहिए। बता दे कि आज ही देर रात गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायु सेना का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर करीब 200 छात्रों को यूक्रेन के रोमानिया से लेकर पहुंचा है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : अखिलेश ने किया ट्वीट, ‘भाजपा के बिगड़े हालात हैं,क्योंकि दीदी भैया साथ—साथ हैं” ग्लोबमास्टर रात को तकरीबन 1:30 बजे वायुसेना के हिंडन एयर बेस पर उतरा। यहां पर स्टूडेंट के स्वागत की पूरी तैयारी थी। नई दिल्ली की रहने वाली फीमेल स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके सामने ही कुछ छात्रों के साथ यूक्रेन में मारपीट हुई थी।उन्होंने पूरा मामला बताया कि किस तरह से यह मारपीट हुई थी।वहीं उन्होंने बताया कि कैसे भीड़ होने की वजह से कई छात्र वहां पर चोटिल हो गए थे। वह पल काफी डरावना था।