scriptRussia Ukraine War Update : यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार | Congress tweets for PM Modi amid troubled Ganga in Ukraine | Patrika News
राजनीति

Russia Ukraine War Update : यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Russia Ukraine War Update रुस यूक्रेन युद्ध के बीच एक तरफ जहां भाजपा सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश लाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। जिसमें यूक्रेन के हालातों का जिक्र करते हुए वहां फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में सरकार को नाकाम बताया है।

Mar 03, 2022 / 12:08 pm

Kamta Tripathi

Russia Ukraine War Update : यूक्रेन में आपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Russia Ukraine War Update : यूक्रेन में आपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Russia Ukraine War Update एक तरफ जहां यूक्रेन के हालात भयावह होते जा रहे हैं। वहीं रुस ने यूक्रेन पर हवाई हमले और तेज कर दिए हैं। रुस के इस हमले के बीच भारत ने ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने में देती दिखाई है। वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यूक्रेन में रुसी हमले में मारे गए दो भारतीय छात्रों की मौत का जिम्मेदार बताया है।
कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि,’ यूक्रेन में हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं सरकार अभी अपने प्रचार और पीआर में व्यस्त है। भारतीय मेडिकल छात्र की बमबारी में हुई हत्या सरकार की नाकामियों का जीता जागता सबूत हैं। ये ट्वीट एमपी कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने टवीट कर कहा है कि पीएम मोदी यूपी में चुनाव प्रचार में व्यस्त है। जबकि उनको भारतीय छात्रों के हितों के बारे में सोचना चाहिए। बता दे कि आज ही देर रात गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायु सेना का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर करीब 200 छात्रों को यूक्रेन के रोमानिया से लेकर पहुंचा है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : अखिलेश ने किया ट्वीट, ‘भाजपा के बिगड़े हालात हैं,क्योंकि दीदी भैया साथ—साथ हैं”

ग्लोबमास्टर रात को तकरीबन 1:30 बजे वायुसेना के हिंडन एयर बेस पर उतरा। यहां पर स्टूडेंट के स्वागत की पूरी तैयारी थी। नई दिल्ली की रहने वाली फीमेल स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके सामने ही कुछ छात्रों के साथ यूक्रेन में मारपीट हुई थी।उन्होंने पूरा मामला बताया कि किस तरह से यह मारपीट हुई थी।वहीं उन्होंने बताया कि कैसे भीड़ होने की वजह से कई छात्र वहां पर चोटिल हो गए थे। वह पल काफी डरावना था।

Hindi News / Political / Russia Ukraine War Update : यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा के बीच कांग्रेस का ट्वीट, भारतीय छात्रों की मौत पर पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो