विमानों में सभी सीटों की बुकिंग पर कांग्रेस को एतराज, यात्रियों के लिए बताया खतरनाक
Congress leader Ranjeep Surjewala ने Modi govt पर साधा निशाना
Domestic Flight में सभी सीट पर Ticket Booking को यात्रियों के लिए बताया खतरनाक
सरकार से पूछा-कैसे होगा Social Distancing का पालन
विमानों की सभी टिकटों पर बुकिंग को लेकर कांग्रेस ने सरकार से साधा निशाना
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच लागू लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) में मोदी सरकार ( Modi Govt ) ने कई क्षेत्रों में ढील बढ़ाई है। इन्हीं में से एक है घरेलू विमान सेवाओं ( Domestic Flight ) को शुरू करने का फैसला। सरकार ने 25 मई से कुछ शर्तों के साथ विमान सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है।
इसके लिए विमान सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग ( Flight Ticket booking ) शुरू हो गई है। लेकिन सरकार के इस फैसले से कांग्रेस ( Congress ) को एतराज है। दरअसल कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा है कि विमान में सभी सीटें भर कर क्या यात्रियों को ले जाना खतरनाक नहीं है?
सुरजेवाला ने लिखा, फ्लाइट में सभी सीटें भरना सुरक्षित है या खतरनाक? उड्डयन मंत्री को इस पर स्पष्ट बयान देना चाहिए। दरअसल 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन-4 शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि इस बार लॉकडाउन का अगला चरण पूरी तरह नए रंग में रंगा होगा।
इसमें काफी क्षेत्रों में ढील बढ़ाई जाएगी, लेकिन कोरोना के फैलाव से बचाव के नियमों को उसी तरह जारी रखा जाएगा। इसी कड़ी में सरकार ने घरेलू विमानों को शुरू करने का फैसला लिया।
इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बकायदा गाइडलाइन भी जारी की गई। इस गाइडलाइन के बाद ही कांग्रेस ने सरकार से बड़ा सवाल किया है।
Hindi News / Political / विमानों में सभी सीटों की बुकिंग पर कांग्रेस को एतराज, यात्रियों के लिए बताया खतरनाक