कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) के खिलाफ एक साजिश के तहत गहलोत सरकार को गिराने के आरोप में दोनों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। दोनों विधायक कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थक हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ) और भंवरलाल के खिलाफ को गिरफ्तार ( Arrest ) करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप ( Viral audio clip ) की जांच पूरी होने तक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।
Gujrat : मंत्री के बेटे को सबक सिखाने वाली Lady constable की बढ़ी मुसीबत, 3 मामलों में जांच जारी शेखावत, शर्मा और जैन के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने मीडिया को बताया कि एसओजी को वायरल ऑडियो क्लिप के मामले की जांच करनी चाहिए। गजेंद्र सिंह शेखावत, भंवरलाल शर्मा और संजय जैन ( Sanjay Jain ) के खिलाफ एफआईआर ( FIR ) दर्ज होनी चाहिए। जरूरत हो तो एसओजी तुरंत इन लोगों की गिरफ्तारी भी करे।
इसके अलावा सुरजेवाला ने सचिन पायलट से विधायकों की खरीद-फरोख्त और लिस्ट मुहैया करवाने के मामले में अपनी भूमिका पर स्थिति साफ करने की मांग की। Bihar : विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल EC से मिला, चुनाव को लेकर जताई इस बात की आशंका
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार को बचाने के बाद अब सीएम अशोक गहलोत अपने विरोधियों को निपटाने में लगे हैं। पार्टी की ओर से पायलट समर्थक विधायकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई उसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। दूसरी विरोधी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के खिलाफ सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ( Rajasthan High Court ) में सुनवाई जारी है।