scriptक्या कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट | Congress social media cell incharge Divya Spandana Ramya Resignation | Patrika News
राजनीति

क्या कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी पर किए आपत्तिजनक ट्वीट के बाद उपजे विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Oct 03, 2018 / 04:39 pm

Chandra Prakash

Divya Spandana

क्या कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

नई दिल्ली। अपनी क्रिएटिविटी के दम पर कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अक्सर सुर्खियों में रखने वाली कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना राम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर का बायो बदल दिया है। खबर है कि उन्हें अब पार्टी में दूसरा महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट कर विवादों में आने की वजह से से उन्होंने खुद पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि अबतक दिव्या के इस्तीफे की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

संबंधित खबरें

इस्तीफे की खबर पर बोलीं राम्या…

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्पंदना राम्या ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि न ही उन्होंने पद छोड़ा है और न ही उन्हें बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मूर्ख हैं वे लोग जो कहते हैं कि अगर मैं तीन दिन से ट्वीट नहीं कर रही हूं तो कांग्रेस सोशल मीडिया सेल से इस्तीफा दे दिया।

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: बीजेपी ने पूर्व आतंकी को दिया श्रीनगर से टिकट, मच गई खलबली

पीएम के खिलाफ ट्वीट करने पर हुआ एफआईआर

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व सांसद और कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर चर्चा में आईं थी। लखनऊ के गोमती नगर थाने में उनके खिलाफ 25 सितंबर को एक अधिवक्ता रिजवान अहमद ने देशद्रोह का मामला दर्ज कराया। दिव्या ने कुछ समय पहले रफाल डील को लेकर पीएम मोदी की एडिट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसकी लोग काफी आलोचना की। हांलाकि विवेचना के बाद पुलिस ने देशद्रोह की धरा हटा दी है। विवेचक जुबैर अहमद ने बताया कि आरोपित दिव्या ने ट्विटर पर पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह प्रकरण आइटी एक्ट से संबंधित है। एफआइआर दर्ज कराने वाले अधिवक्ता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की थी मांग

एफआइआर दर्ज कराने वाले अधिवक्ता सैय्यद की तहरीर के मुताबिक नई दिल्ली की निवासी दिव्या ने सोमवार (24 सितंबर) दोपहर पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने आगे कहा कि इस ट्वीट से पीएम व भारत सरकार के प्रति देशवासियों में घृणा व अवमानना की भावना पैदा करने की कोशिश की गई है।

Hindi News / Political / क्या कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.