इस्तीफे की खबर पर बोलीं राम्या…
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्पंदना राम्या ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि न ही उन्होंने पद छोड़ा है और न ही उन्हें बर्खास्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मूर्ख हैं वे लोग जो कहते हैं कि अगर मैं तीन दिन से ट्वीट नहीं कर रही हूं तो कांग्रेस सोशल मीडिया सेल से इस्तीफा दे दिया।
जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: बीजेपी ने पूर्व आतंकी को दिया श्रीनगर से टिकट, मच गई खलबली
पीएम के खिलाफ ट्वीट करने पर हुआ एफआईआर बता दें कि कांग्रेस की पूर्व सांसद और कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर चर्चा में आईं थी। लखनऊ के गोमती नगर थाने में उनके खिलाफ 25 सितंबर को एक अधिवक्ता रिजवान अहमद ने देशद्रोह का मामला दर्ज कराया। दिव्या ने कुछ समय पहले रफाल डील को लेकर पीएम मोदी की एडिट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसकी लोग काफी आलोचना की। हांलाकि विवेचना के बाद पुलिस ने देशद्रोह की धरा हटा दी है। विवेचक जुबैर अहमद ने बताया कि आरोपित दिव्या ने ट्विटर पर पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह प्रकरण आइटी एक्ट से संबंधित है। एफआइआर दर्ज कराने वाले अधिवक्ता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।