दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल एक नाइट क्लब में थे और जब उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा है, तब भी वह वहीं हैं। उनमें निरंतरता है।”
राहुल गांधी की वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बचाव में कहा कि इस वीडियो में कुछ गलत नहीं है। कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गए हैं और शादी समारोह में जाना अब तक अपराध तो नहीं है। यह उनका निजी दौरा है। हो सकता है आज के बाद पीएम मोदी यह तय कर लें कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है।
अब कांग्रेस के नेता और सांसद मणिकम टैगोर ने प्रकाश जावड़ेकर की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए पूछा है, “यह कौन है?” इन तस्वीरों में प्रकाश जावड़ेकर शैम्पेन की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी पीएम मोदी की पुरानी वीडियो शेयर कर दे रहे इमरान खान को नसीहत, ‘आप भारत के प्रधानमंत्री से सीखें की तोहफे…’
तो वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है। आपको बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल दौरे पर हैं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वो इस वीडियो में काठमांडू में नाईटक्लब में नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ प्रकाश जावड़ेकर की शैम्पेन की बोतल खोलते हुए शेयर की गई तस्वीर 10 साल से भी अधिक पुरानी है। यह फोटो इंदौर की है। खबरों के मुताबिक बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर उस समय एक शिक्षण संस्थान के उद्घाटन में पहुंचे थे और यहां कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए थे। तभी पार्टी में यह तस्वीर ली गई थी। उस समय भी इस फोटो को लेकर विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें