बुधवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की कुल 68 सीटों में से 59 पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए। बताया जा रहा है कि बाकि 9 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा इसलिए नहीं की गई है, क्योंकी इन सीटों पर पेंच अभी भी फंसा है। वहीं उम्मीदवारों के चयन में वीरभद्र की पसंद को महत्व दिया गया है।
आपको बता दें कि कई दिनों से राज्य में वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच विवाद की खबरें आ रही थी। हालांकि इसमें कांग्रेस आलाकमान साफ तौर से वीरभद्र के साथ खड़ा दिखाई दिया। पार्टी आलाकमान ने वीरभद्र को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के साथ ही सुक्खू से चुनाव प्रचार की कमान छीनकर वीरभद्र को राज्य प्रचार समिति का प्रमुख बना दिया था।
नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम को ही अपने 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इस बार चार मौजूदा विधायकों के टिकट को काट दिया है, जबिक बीजेपी ने इस बार 6 महिलाओं को भी टिकट दिया है। हिमाचल प्रदेश में 18 दिसंबस को चुनाव के नतीजे आएंगे।