राजनीति

टॉयलेट में पानी न होने से यात्री हो रहे थे परेशान, कांग्रेस सांसद ने जंजीर खींच रोक दी ट्रेन

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने यात्रियों की समस्या देखते हुए और जाती हुई ट्रेन की जंजीर खींच कर उसको रोक लिया।

Jun 17, 2018 / 05:32 pm

Mohit sharma

टॉयलेट में पानी न होने से यात्री हो रहे थे परेशान, कांग्रेस सांसद ने जंजीर खींच रोक दी ट्रेन

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में ट्रेन की चेन स्नेचिंग का अजीब मामला सामने आया है। यहां अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने यात्रियों की समस्या देखते हुए और जाती हुई ट्रेन की जंजीर खींच कर उसको रोक लिया। सांसद औजला के अनुसार उन्होंने रेल कर्मचारियों से शौचालयों में पानी भरने को कहा था, लेकिन ट्रेन चालक ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और ट्रेन चला दी। इस पर उनको मजबूरीवश चेन खींच कर ट्रेन को रुकवाना पड़ा। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो औजला छेहर्टा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे।

दाती महाराज रेप केस को लेकर योग गुरु का तंज: भटक रहा है कुछ बाबाओं का ध्यान

क्या है मामला

दरअसल, वाकया 15 जून का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर से कांग्रेस के सांसद औजला रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान जब सांसद यात्रियों से मुखातिब हुए तो टाटा मुरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने उनसे ट्रेन के डिब्बों के शौचालयों में पानी न होने की शिकायत की। इससे पहले की सांसद ठीक से यात्रियों की समस्या सुन पाते कि ट्रेन चल पड़ी। तभी यात्रियों की परेशानी सुनने के लिए सांसद औजला ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक लिया और शौचालयों में पानी भरवाया।

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म

यात्रियों से लिया फीडबैक

यही नहीं जब कांग्रेस सांसद ने जमीन पर बैठे यात्रियों का देखा तो उन्होंने एक माह के भीतर वहां कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर और वेटिंग हाल आदि का भी मुआयना कर यात्रियों से फीडबैक लिया। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने रेलवे के डीआरएम को फोन लगाकर टॉयलेट में पानी समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। डीआरएम ने जल्द बाधित सुविधाओं को सुचारू करने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Political / टॉयलेट में पानी न होने से यात्री हो रहे थे परेशान, कांग्रेस सांसद ने जंजीर खींच रोक दी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.