Jammu and Kashmir: Shopian में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, Encounter में चार आतंकी ढेर
वहीं, चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल ने जानकारी देत हुए बताया कि एच वसंतकुमार कोरोना संक्रमित थे और उनको 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था। वह गंभीर कोविड निमोनिया से ग्रसित थे। डॉक्टरों का एक ग्रुप वसंतकुमार के इलाज में जुटा था। लेकिन उनकी हालत धीरे-धीरे और बिगड़ती गई और आज उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि पहली बार तमिलनाडु से सांसद बने वसंतकुमार इससे पहले दो बार विधायक भी रह चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसंतकुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी। दोनों को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर सैलाब
गौरतलब है कि तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार पहले ऐसा नेता नहीं थे, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हों। इससे पहले तमिलनाडु में शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम, नगई से सांसद सेल्वारासु और मायीलादुतुरई से सांसद रामालिंगम कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।