ताजा मामला कांग्रेस विधायक कालिदास कोलंबकर ( Congress MLA Kalidas Kolambkar ) का है। कांग्रेस विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है और उनके बीजेपी जॉइन करने की खबरें सियासी गलियारों में गूंज रही हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी से विधायकों का जाना किसी भी राजनीतिक दल के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 35ए को हटाया तो हटानी होगी हर धारा
सात बार रह चुके विधायक कांग्रेस विधायक कालिदास कोलंबर ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कोलंबर सात बार से विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में वह वडाला विदानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
इससे पहले कोलंबर ने शिवसेना में रहते नारायण राणे के साथ पार्टी छोड़ी थी और कांग्रेस का दामन थामा था उधर..एनसीपी में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों की मानें तो नवी मुंबई इलाके के दिग्गज नेता, तीन बार मंत्री रहे गणेश नाईक की बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत चल रही है और वो जल्द ही बीजेपी मे शामिल हो सकते हैं।
आजम खान ने दो बार मांगी माफी, रमा देवी बोलीं- बिगड़ी हुई है आपकी आदत इससे पहले मुंबई में ही एनसीपी अध्यक्ष सचिन अहिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना में शामिल हो चुके हैं।
यही नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विंग का चेहरा मानी जाने वाली चित्रा वाघ ने भी इस्तीफा दे दिया है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज है कि चित्रा भी जल्द बीजेपी का दामन थाम सकती है।