राजनीति

कांग्रेस नेता उदित राज का बयान- 2024 से पहले फिर हो सकता है पुलवामा हमला

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर देश की राजनीति गरमा गई
अब कांग्रेस नेता उदित राज ने शहीद सैनिकों पर विवादित बयान दिया
उदित राज ने कहा कि ‘2024 से पहले एक और पुलवामा हमला हो सकता है

Feb 15, 2020 / 03:42 pm

Mohit sharma

कांग्रेस नेता उदित राज का बयान- 2024 से पहले फिर हो सकता है पुलवामा हमला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir ) में हुए पुलवामा आतंकी हमले ( Pulwama terror attack ) की पहली बरसी पर देश की राजनीति गरमा गई है। पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के ट्वीट के बाद शुरू हुई बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब कांग्रेस नेता उदित राज ( Congress leader Udit Raj ) ने शहीद सैनिकों पर विवादित बयान दिया है। उदित राज ने कहा कि ‘2024 से पहले देश में एक और पुलवामा हमला हो सकता है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की बात को सही ठहराते हुए उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पूछे सवाल बिलकुल सही हैं।

पुलवामा हमले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

दिल्ली में कांग्रेस का लुप्त हो जाना, चुनाव में बना भाजपा की हार का कारण: प्रकाश जावड़ेकर

 

उदित राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का झंडा उठाने वाले अक्सर उच्च जाति के लोग होते हैं, लेकिन पुलवामा हमले में जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई उनमें अधिकांश दलित, आदिवासी और पिछड़ी समुदायों के थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बैकफुट पर रहने वाले समुदायों को अक्सर सत्ताधारी सवर्ण लोगों की देशभक्ति का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

राहुल के ट्वीट को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है पाकिस्तान : शाहनवाज

 

f.png

अरविंद केजरीवाल को सीएम नियुक्त करने को लेकर अधिसूचना जारी, 16 को लेंगे शपथ

आपको बता दें कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए थे।

राहुल गांधी ने लिखा कि आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने 40 जवानों को यादव कर रहे हैं तो ऐसे में हमें यह जरूर पूछना चाहिए…

1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?

2. हमले में जांच का परिणाम क्या है?

3. भाजपा सरकार ने अभी तक किसी को सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया?

Hindi News / Political / कांग्रेस नेता उदित राज का बयान- 2024 से पहले फिर हो सकता है पुलवामा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.