scriptलॉकडाउन में यात्री ट्रेनें शुरू करने पर सरकार को पी. चिदंबरम की सलाह | Congress leader P Chidambram advice to Modi govt now start road and flight after train | Patrika News
राजनीति

लॉकडाउन में यात्री ट्रेनें शुरू करने पर सरकार को पी. चिदंबरम की सलाह

Congress leader P Chidambram ने किया सरकार के ट्रेन चलाने के फैसले का स्वागत
Rail के बाद Road Transport और विमान चलाने की दी सलाह

May 11, 2020 / 04:29 pm

धीरज शर्मा

P Chidambram

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने किया केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ( Central Govt ) को एक बार फिर यात्री ट्रेनें ( Passengers Train ) चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत 12 मई से राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से चुनिंदा ट्रेनों को चलाने की मंजूरी भी दे दी गई है। मोदी सरकार ( Modi govt ) के रेल सेवा बहाल करने के इस फैसले का पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस ( Congress ) के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ( p Chidambram ) ने स्वागत किया है।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार ने अच्छी कोशिश की है। लेकिन साथ ही पूर्व वित्त मंत्री ने सरकार को एक नसीहत भी दी है।
पी चिंबदरम ने कहा है कि देश के आर्थिक पहिये को चलाने के लिए अब सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए।

अब जेल में कोरोना विस्फोट ने बढ़ाई सरकार की चिंता, उठाया बड़ा कदम
https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1259693553589956608?ref_src=twsrc%5Etfw
देशभर में मौसम की बदल रही चाल, अगले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

सरकार के रेल सेवा बहाल करने के फैसले के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- हम यात्री ट्रेनों का परिचालन सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।
इसी तरह सड़क परिहवन और विमानन सेवा की सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि आर्थिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रभावी रूप से शुरू करने का यही एक रास्ता है कि सड़क, रेल और विमानन सेवाओं को खोला जाए।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 मई से राजधानी दिल्ली चुनिंदा यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी।
इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।

Hindi News / Political / लॉकडाउन में यात्री ट्रेनें शुरू करने पर सरकार को पी. चिदंबरम की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो