राजनीति

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- गलत वक्त पर छोड़ी पार्टी, गरीबों की आवाज उठानी चाहिए थी

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद ही कांग्रेस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने आजाद के पार्टी छोड़ने के वक्त को गलत बताया।

Aug 26, 2022 / 01:00 pm

धीरज शर्मा

Congress Leader Ajay Makan And Jairam Ramesh Big Statement Over Ghulam Nabhi Azad Resignation

कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दौर खत्म नहीं हो रहा है। चुनावों में खराब प्रदर्शन, अध्यक्ष पद पर संघर्ष और वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बाद पार्टी छोड़ने की रफ्तार में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को पार्टी के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। आजाद ने सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा सौंपा। इसमें उन्होंने कांग्रेस की हालत के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया। वहीं गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस का कहना है कि आजाद ने गलत वक्त पर पार्टी छोड़ी।
कांग्रेस नेता अजय माकन और जयराम रमेश ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को गलत वक्त पर छोड़ा है।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, बोले- रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही पार्टी

https://twitter.com/Jairam_Ramesh?ref_src=twsrc%5Etfw
आजाद को गरीबों की आवाज उठाना चाहिए थी। उनके हक के लिए लड़ाई लड़ने का वक्त था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया। हालांकि दोनों नेता आजाद के इस्तीफे पर ज्यादा कुछ नहीं बोले।

कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद का भी पहला रिएक्शन सामने आया है। आजाद ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं।

इसके बाद राजनीतिक हलकों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें पार्टी जॉइन करने का ऑफर दे सकती है और आगामी चुनावों में आजाद बीजेपी के साथ कोई बड़ा रोल निभा सकते हैं।

हालांकि जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि गुलाम नबी आजाद आने वाले समय में क्या फैसला लेंगे ये पूरी तरह उन पर निर्भर करता है। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गुलाम नबी आजाद को प्रताड़ित किया।

यह भी पढ़ें – गुलाम नबी ने कांग्रेस को दिया झटका, ठुकराया JK कैंपेन कमेटी का पद, बताया ये कारण

Hindi News / Political / गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- गलत वक्त पर छोड़ी पार्टी, गरीबों की आवाज उठानी चाहिए थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.