scriptलोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन पर आर पार के मूड में कांग्रेस! सोनिया गांधी ने बुलाई सांसदों की बैठक | Congress in cross mood on suspension of Adhir Ranjan Chowdhary | Patrika News
राजनीति

लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन पर आर पार के मूड में कांग्रेस! सोनिया गांधी ने बुलाई सांसदों की बैठक

Loksabha: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध किया। जिसके बाद उन्हें लोकसभा से निलंबित कर दिया गया।

Aug 11, 2023 / 09:54 am

Prashant Tiwari

 Congress in cross mood on suspension of Adhir Ranjan Chowdhary

 

लोकसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान विवादित टिप्पणी करने की वजह से सदन से अधीर रंजन चौधरी को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उनके सस्पेंशन के बाद अब कांग्रेस आर पार के लड़ाई के मूड में है। कांग्रेस संसदीय समिति की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों की आज सुबह बैठक बुलाई है।

यह बैठक अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन के मुद्दे पर होगी। बता दें कि गुरुवार को संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन का प्रस्ताव दिया गया। जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई। बता दें कि आज मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है।

प्रधानमंत्री को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में महाभारत के एक संदर्भ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिस पर भाजपा सांसदों ने कड़ा विरोध किया। अधीर ने जब प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद थे।

इसी के चलते प्रहलाद जोशी ने अधीर रंजन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया। फिलहाल यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है, तब तक अधीर रंजन चौधरी सदन से निलंबित रहेंगे।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

 

NDA प्रवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे BJP प्रेसिडेंट JP नड्डा, मीडिया में कैसे बयानबाजी करे इसकी देंगे ट्रेनिंग

Hindi News / Political / लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के सस्पेंशन पर आर पार के मूड में कांग्रेस! सोनिया गांधी ने बुलाई सांसदों की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो