अलग पार्टी बनाएंगे पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन, BJP से गठबंधन, कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें
पंजाब (Punjab) में पहले ही कांग्रेस पार्टी को अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के जाने से बड़ा झटका लगा है। इस बीच उत्तराखंड में यदि हरीश रावत ने पार्टी का साथ छोड़ा तो ये आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बता दें कि बुधवार को ट्विटर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief minister of Uttarakhand) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सिलसिलेवार ट्वीट्स किये थे। इन ट्वीट्स में उन्होंने कॉंग्रेस की कार्यप्रणाली पर हमला किया था और पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में इसके संकेत देते हुए लिखा था, “सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!”